1962 डायल करते ही घर पहुंचेगी पशु एम्बुलैंस, आगामी माह से मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 04:46 PM (IST)

शिमला (संतोष): आगामी माह से अब 1962 डायल करते ही किसानों को घर-द्वार पर ही पशु एम्बुलैंस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कॉल सैंटर का ट्रायल आरंभ कर दिया गया है। संजीवनी परियोजना के तहत प्रदेश के 44 विकास खंडों में पशु मोबाइल क्लीनिक की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रदेश में कुल पशुधन आबादी लगभग 44.10 लाख है। इनकी देखभाल प्रत्येक ग्रामीण परिवार का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पहले ही एम.ओ.यू. साइन किया गया था। शुरूआत में विभाग ने एक-एक मोबाइल वैन को बतौर प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसी तरह से सभी मोबाइल एम्बुलैंस चलाई जाएंगी। यदि राज्य सरकार के आदेशानुरूप यह मोबाइल वैन दुरुस्त होगी, तो सभी 44 वैन के ऑर्डर प्लेस किए जाएंगे और यदि इसमें खामियां होंगी, तो इन्हें दुरुस्त बनाने के लिए कहा जाएगा।

पशु औषधालय से बचेंगे किसान, घर-द्वार पर मिलेगी सुविधा
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा वैन के तहत संजीवनी परियोजना घर-घर तक पशुधन देखभाल सुविधा सुनिश्चित करेगी। राज्य में केंद्रीकृत कॉल सैंटर को इन 44 मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलैंस के साथ एकीकृत किया जाएगा। इससे पशु औषधालयों तक जाने और बीमार पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्राप्त करने पर किसानों का अतिरिक्त खर्च व समय बच सकेगा। इस योजना के तहत पशुपालकों के लिए विभिन्न पशु चिकित्सा सेवाएं सिर्फ एक फोन कॉल पर उपलब्ध रहेंगी।

नंबर कर दिया एक्टीवेट, काल सैंटर में ट्रायल आरंभ : डा. प्रदीप
निदेशक पशुपालन विभाग डा. प्रदीप शर्मा ने कहा कि मोबाइल पशु एम्बुलैंस के लिए 1962 टॉल फ्री नंबर एक्टीवेट कर दिया गया है और कॉल सैंटर में ट्रायल का काम चला हुआ है। आगामी माह से मोबाइल एम्बुलैंस सेवा शुरू होने के बाद इसी नंबर पर डायल करते ही यह किसानों के घर द्वार पर पहुंच जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News