Kullu: मनाली में गाैवंश से भरा जम्मू-कश्मीर नंबर का ट्रक पकड़ा, पशु क्रूरता के आराेप में 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:32 PM (IST)

मनाली/कुल्लू (संजीव): विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां जम्मू-कश्मीर नंबर के एक ट्रक से 9 गाैवंश काे बरामद किया गया है, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह मामला बुरुआ गांव के निवासी कुशाल चंद की शिकायत पर दर्ज हुआ है। कुशाल चंद ने बताया कि वह बीते वीरवार काे देर शाम उपप्रधान कीर्ति किशन के साथ नाग मंदिर सोलंग में चल रही भागवत कथा सुनने आए हुए थे। उसी समय सोलंग वैली में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था क्योंकि स्नो टनल-1 के पास सड़क रात्रि से बंद पड़ी थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने जम्मू-कश्मीर नंबर के ट्रक (JK 02BS-6977) से दुर्गंध आने की बात कही।
जब स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक से पूछा कि ट्रक में क्या लोड है, तो उसने बताया कि इसमें भारतीय सेना का सामान भरा है, लेकिन संदेह होने पर जब ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा गया तो अंदर बोरियों की आड़ में गाैवंश को छिपाकर रखा गया था। ट्रक के अंदर कुल 9 मवेशी थे, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोग इस अमानवीय दृश्य को देखकर हैरान रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पशु क्रूरता की इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 325, 3(5) और धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 3 आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया है।
आराेपियाें की पहचान मोहम्मद मसां (35) पुत्र अब्दुल राशिद, निवासी गांव कांस पट्टा, जिला रियासी, मोहम्मद रफी (28) पुत्र मोहम्मद बशीर, निवासी तलवाड़ा, जिला रियासी और मोहम्मद रियाज (23) पुत्र अली मोहम्मद, निवासी बामलिया, तहसील सुंदर बन्नी, जिला राजौरी (जम्मू-कश्मीर) के रूप में की गई है। फिलहाल इस मामले की जांच उप-निरीक्षक नंद लाल द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गाैवंश को कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक