Mandi : शानन पावर प्रोजैक्ट का मसला निर्णायक मोड़ पर : मुकेश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:19 PM (IST)

मंडी (निस): मंडी में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शानन पावर प्रोजैक्ट हिमाचल का है और इसे हिमाचल को वापस सौंपना चाहिए। यह मसला निर्णायक मोड़ पर है और हिमाचल सरकार एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली बार यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में उठाया है। मुकेश ने कहा कि यह पंजाब पुनर्गठन कानून के तहत संपत्तियों के बंटवारे का विषय नहीं है, क्योंकि मंडी कभी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा। अग्निहोत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि यदि पंजाब खुद को हिमाचल का बड़ा भाई मानता है तो उसे इस प्रोजैक्ट को हिमाचल को सौंप देना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जा रहा है और इसके साथ ही मंडी में प्रस्तावित हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के तहत शत-प्रतिशत अनुदान देकर केंद्र सरकार से बनाने का आग्रह किया गया है। प्रदेश में जल आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने के लिए 200 करोड़ रुपए की स्वच्छ जल शोधन योजना शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News