SFI का HPU में प्रदर्शन, स्नातक प्रथम वर्ष के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम शीघ्र घोषित करने की उठाई मांग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:40 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): एसएफआई ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पैटल्स चौक पर धरना दिया। धरने के माध्यम से एसएफआई कार्यकर्ताओं ने स्नातक प्रथम वर्ष के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की। एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव सन्नी सेक्टा ने कहा कि कई विद्यार्थी अभी भी पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित होने के इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने के बाद विद्यार्थियों द्वारा पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के 2 माह बाद भी पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिसम्बर माह में 31 जनवरी तक घोषित किए जाने का दावा किया था लेकिन अब तक परिणाम नहीं आए हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज के परीक्षा परिणामों में भी कई कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए।

आधे-अधूरे परिणाम हो रहे घोषित 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ईआरपी सिस्टम की खामियों के चलते आधे-अधूरे परिणाम घोषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर कई कोर्सिज के परिणाम पूरे घोषित नहीं हुए हैं। एसएफआई मांग करती है कि इन परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए क्योंकि अधूरे परिणाम के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सचिवालय सदस्य गौरव ने कहा कि दौरान प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर स्थायी नियुक्ति करने और कर्मचारियों के खाली पदों को भरने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आवेदन आने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रहा है। 

बिना किसी शर्त के सभी विद्यार्थियों के लिए खोलें होस्टल
सन्नी सेक्टा ने कहा कि विश्वविद्यालय में 10 फरवरी से स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की री-अपीयर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में सभी विद्यार्थियों के लिए बिना किसी शर्त के होस्टल खोले जाएं। उन्होंने कहा कि मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News