SFI व विद्यार्थी परिषद हिंसक झड़प मामला में वि.वि., कमेटी ने फिर की Meeting

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 09:47 AM (IST)

शिमला : छात्र संगठन एस.एफ.आई. और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले की जांच जारी है। मामले की जांच पुलिस प्रशासन और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं। होस्टलों के समीप छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच प्रक्रिया के तहत सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला जा रहा है। सोमवार को इस मामले के लिए गठित कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर चर्चा की।

इससे पहले भी जांच कमेटी ने बैठक कर मामले के पहलुओं पर गौर किया था। अब आगामी एक-दो दिनों में मामले को लेकर अतिरिक्त जानकारी जांच कमेटी जुटाएगी और इसके बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को सौंपेगी। जानकारी के अनुसार जांच कमेटी के अध्यक्ष प्रो-वाइस चांसलर किसी कार्य के चलते अभी बाहर गए हुए हैं, उनके वापस आने पर तथा जांच में मामले से जुड़े और तथ्यों को जुटाकर फिर कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इसके अलावा जांच रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दोषी विद्यार्थियों पर कार्रवाई अमल में लाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News