21 सालों से अनुबंध पर सिलाई टीचर, Regular करने की जयराम सरकार से लगाई गुहार(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 04:25 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में बीते 21 वर्षों से अनुबंध पर सेवाएं दे रही सिलाई अध्यापिकाओं ने सीएम जयराम ठाकुर की सरकार से नियमितिकरण की गुहार लगाई है। सीएम के सरकाघाट दौरे के दौरान सिलाई अध्यापिकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रेस्ट हाउस भांबला में सीएम जयराम ठाकुर से मिला और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। सिलाई अध्यापिका शीला देवी, मीरा विमल और नूतन वर्मा आदि ने बताया कि वे पंचायतों में बीते 21 वर्षों से अनुबंध पर सेवाएं दे रही हैं। अब तो सरकार ने इन्हें पंचायत सचिव के साथ पंचायत के कार्यों में भी शामिल कर दिया है, लेकिन इनके नियमितिकरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
PunjabKesari

इनका कहना है कि जब सरकार अन्य विभागों के कर्मचारियों को 3 और 5 साल में नियमित कर देती है तो फिर इनके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों। अधिकतर सिलाई अध्यापिकाएं अपनी उम्र को पूरा करते हुए रिटायरमेंट के पडाव पर पहुंच चुकी हैं लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से इनके बारे में कोई पालिसी नहीं बनाई गई है। इन्होंने सरकार पर इनके शोषण और मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया है। सिलाई अध्यापिकाओं का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही इनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो फिर इन्हें मजबूरन होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News