नौकर ने मालिक को लगाई चपत, खाते से ऐसे निकाले 80 हजार रुपए
punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 10:30 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन के साथ लगती पंचायत भरमोटी के एक कारोबारी अक्षय के साथ उसके अपने नौकर मनीष ने उसके एटीएम कार्ड के माध्यम से 80000 चोरी करके निकाल लिए हैं। बता दें कि मनीष अक्षय के पास बहुत समय से काम करता था इस दौरान उसने अक्षय पर नजर रखकर उसके एटीएम कार्ड का नंबर किसी तरह प्राप्त कर लिया था और एक दिन मौका मिलते ही एटीएम कार्ड चुराकर 80000 उसके बैंक अकाऊंट से निकाल लिए। इतना धन निकाल कर उसने इससे 15000 का मोबाइल फोन भी ले लिया था।
उसके द्वारा लिए गए नए मोबाइल फोन को देखकर ही अक्षय को संदेह हुआ और उसने मनीष के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में मनीष को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ताकि पुलिस इस पूरी वारदात की तह तक जा सके। इस केस की पड़ताल अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल कर रहे हैं।