शिक्षा विभाग में 46 वरिष्ठ सहायकों को अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर मिली पदोन्नति
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 09:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उच्च शिक्षा विभाग ने 46 वरिष्ठ सहायकों को अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नत किया है। मामले पर विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत मदन लाल, यशवंत सिंह, स्वरूप नारायण, नीलम कुमारी, प्रदीप कुमार, दीपक जसवाल, राजकुमार, जगदीश चंद्र, महेंद्र सिंह, विक्रांत, जय देवी, इंदु, तेजराम, कुलदीप कुमार, मनीष ठाकुर, कुलदीप शर्मा, सरिता, चंद्रकला, तारा देवी, वीरेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र, दिगंबर प्रसाद, उर्मिलेश धीमान, अश्वनी कुमार, निर्मला देवी, सरोज बाला, ओम प्रकाश, ओम दत्त, ऊषा शर्मा, विक्रांत भारती, हरीशचंद्र, संदीप कुमार, रजनी शर्मा, मुनीश कुमार, राकेश कु मार, पंकज चौहान, जय देवी, उमा चौहान, रजनीश ठाकुर, आशा मेहता, रविंद्र कु मार, परीक्षित कुमार, संजीव कुमार, चमन लाल, ललिता देवी, रविंद्र सिंह को वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नति दी गई है।
चतुर्थ श्रेणी के 68 कर्मचारी पदोन्नत कर बनाए लैबोरेट्री अटैंडैंट
उधर, शिमला जिला के विभिन्न स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के 68 कर्मचारियों को पदोन्नत कर लैबोरेट्री अटैंडैंट बनाया गया है। जिला के उपनिदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीपीसी के बाद विभाग ने इनके पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही इन्हें स्कूलों में खाली पड़े पदों पर तैनाती भी दे दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here