ज्वालामुखी अस्पताल की सुरक्षा अब निजी हाथों में, 11 पुरुष व 2 महिला सिक्योरिटी गार्ड तैनात

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 04:59 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : नागरिक अस्पताल ज्वालामुखी में चिकित्सकों, कर्मियों मरीज व परिजनों व महिलाओं की सुरक्षा के लिये अब निजी सिक्योरटी गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। सीएमओ धर्मशाला की गाइडलाइन पर अब नई व्यवस्था ज्वालामुखी अस्पताल में की गई है। अब निजी सुरक्षा कर्मी अस्पताल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से 13 सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं जिनमें 11 पुरूष व दो महिलाएं हैं। इन सभी के ऊपर एक सुपरवाइजर भी तैनात है। अस्पताल में महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगी। 

सिक्योरिटी सुपरवाइजर किशोर चंद डोगरा ने बताया कि कुल 13 सुरक्षागार्ड अलग अलग समय पर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जिनमें सुबह 8 से 2, फिर दोपहर 2 से 8 बजे उसके बाद रात 8 से सुबह 8 बजे और कुछ सुरक्षा गार्ड सुबह 9 से 5 बजे तक लगाए गए हैं। ये सभी सुरक्षागार्ड ज्वालामुखी अस्पताल के चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे। पार्किंग क्षेत्र, ओपीडी, ओटी, वार्ड में ये सभी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। ज्वालामुखी अस्पताल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि ज्वालामुखी अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सीएमओ धर्मशाला ने आउटसोर्सिंग के तहत सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है। ये सभी 13 सुरक्षा गार्ड दिन रात अपनी ड्यूटी के अनुसार अस्पताल में सेवाएं देंगे और मरीजों को सुविधा प्रदान करेंगे और सुरक्षा व अन्य असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे। गौरतलब है कि ज्वालामुखी अस्पताल में रात को कई बार मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था और कई बार असमाजिक तत्व भी अस्पताल में कई घटनाओं को अंजाम देते थे, लेकिन अब निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से सभी पर रोकथाम होगी और साफ व स्वच्छ माहौल मरीजों व कर्मियों को मिल पायेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News