लापता शुभम की तलाश को खाकी ने छाने जंगल और पहाड़, नहीं मिला कोई सुराग (Video)

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 04:09 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के देहा थाना क्षेत्र से गायब हुए जुब्बल के शुभम का मामला दिन-प्रतिदिन प्रदेश सरकार के लिए उलझनें पैदा कर रहा है। 30 नवम्बर की रात से गायब शुभम हर किसी के लिए एक पहेली से कम नहीं है। जिस तरीके से शुभम लापता हुआ है वो अपने आप में एक रहस्य बना है। अपने दोस्तों के साथ देहा के जंगलों में घूमने निकला शुभम यूं गुम हुआ कि उसके साथ गए दोस्तों को भी पता नहीं चला।
PunjabKesari, Search Operation Image

लापता शुभम के मामले में पुलिस ने उसके साथी पुनीत को भी 10 दिन तक रिमांड पर रखकर पूछताछ की लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। 2 महीने की जद्दोजहद के बाद रविवार को शिमला के एसपी उमापति जम्वाल ने खुद मोर्चा संभाला। इस दौरान 5 उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में 100 पुलिस के जवानों सहित 10 एसडीआरएफ के जवान भी लापता शुभम की तलाश में जुटे।
PunjabKesari, Search Operation Image

शुभम की तलाशी के लिए चलाए गए इस महा अभियान में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई लेकिन सब खाली हाथ शाम को वापस लौट आए। एसपी शिमला ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और शुभम के दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस के जवानों ने पहाड़, जंगल, नदी-नालों और खंडहर रास्तों पर तलाशी अभियान चलाया लेकिन सब निराश होकर शाम को खाली हाथ वापस लौट आए।
PunjabKesari, Search Operation Image

बता दें कि शुभम 30 नवम्बर, 2019 को देहा थाना क्षेत्र के तहत धार के जंगल से रहस्यमी तरीके से लापता हो गया था। वह दोस्तों के साथ एक रैली में गया था लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। शुभम के लापता होने का मामला पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले का संज्ञान लिया लेकिन अभी तक लापता शुभम को कोई सुराग नहीं मिला है। शुभम के गायब होने से परिजनों का बुरा हाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News