सावधान हो जाए, मौत का वायरस अब यहां पहुंचा, 2 मामले आए सामने
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 11:07 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी में स्क्रब टाइफस के 2 और एक हैपेटाइटिस ए का मामला सामने आया है जबकि एक मामला लडभड़ोल इलाके से डेंगू का भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक स्क्रब टाइफस का केस बैजनाथ तहसील के कोठीकोहड़ से आया है, जिसमें 35 वर्षीय व्यक्ति को स्क्रब टाइफस पाया गया और उसे बुधवार को ही जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि दूसरा मामला बालीचौकी तहसील के छलुटन गांव से आया है, जिसमें 38 वर्षीय व्यक्ति बुखार के इलाज को आया और जांच में उसे स्क्रब टाइफस पाया गया। लिहाजा उसे भी जोनल अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।