HC के आदेशों पर अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा, 50 के कटे बिजली-पानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:53 PM (IST)

नाहन (सतीश): हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नाहन शहर में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बुधवार को शहर में करीब 55 मकानों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटे गए। वहीं इसके बाद अगली प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नगर परिषद की कार्रवाई लगातार जारी है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इस चरण में बिजली विभाग व आईपीएच विभाग के कर्मचारियों के साथ नगर परिषद मिलकर पुलिस की मौजूदगी में बिजली व पानी के कनेक्शन काट रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नाहन शहर में कई अवैध कब्जे नगर परिषद द्वारा गिराए गए। हालांकि कुछ लोगों द्वारा स्टे ऑर्डर लाए जाने के बाद अभी मकान गिराने पर रोक लगी हुई है, क्योंकि लोगों द्वारा दलील दी गई है कि उन्हें दूसरे मकानों में सामान शिफ्ट करने का अवसर दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News