स्कॉर्पियो गाड़ी से टकराई निजी स्कूल बस, 5 बच्चों को आईं चोटें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 06:58 PM (IST)

पंडोह (विशाल): पंडोह के साथ लगते सांबल के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी स्कूल बस सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गई, जिससे 5 बच्चों को चोटें आई हैं। हादसे के समय बस में 23 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गई और घिसटती हुई काफी दूरी तक चली गई। हादसे में घायल हुए बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल मंडी भेजा गया, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

बस में नहीं था कोई अटैंडैंट
हादसे की एक वजह बस में कोई अटैंडैंट न होना भी बताई जा रही है। चालक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बच्चों को देखने के लिए उसने जैसे ही पीछे की तरफ देखा तो उसी दौरान यह हादसा हो गया। उधर, अभिभावकों में भी इस बात को लेकर रोष है कि स्कूल प्रबंधन ने बस में किसी अटैंडैंट को क्यों नहीं भेजा। वहीं  स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि बस में अटैंडैंट रखी गई है लेकिन किन्हीं कारणों से आज वह नहीं आ सकी। डाॅक्टरों के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News