चैत्र नवरात्रों में सुबह 4 से रात 12 बजे तक खुलेगा ज्वालामुखी मंदिर
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 06:23 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर परिसर में आज मंदिर न्यास ज्वालामुखी की विशेष बैठक जिलाधीश कांगड़ा एवं आयुक्त मंदिर डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। पुलिस उप अधीक्षक पुनीत रघु, एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी ज्वालामुखी सुरेंद्र धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रघुवीर सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्यारेलाल, खंड विकास अधिकारी चतर सिंह, एसीएफ ज्वालामुखी मंदिर राजेंद्र कुमार, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा व मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य, पुजारी व कर्मचारी वर्ग सहित व्यापार मंडल ज्वालामुखी के अध्यक्ष अनीश सूद आदि उपस्थित थे।
बैठक में 2 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रों को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा।निर्देश जारी किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवरात्रों में मंदिर सुबह 4 बजे खुलेगा और रात के 12 बजे तक श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में इकट्ठी न हो सके। मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा की गई और बंद पड़े विकास कार्यों और धीमी गति से चल रहे कार्यों पर कड़ा संज्ञान लिया गया और अधिकारियों को शीघ्र ही काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान तारा देवी मंदिर की कैनोपी का कार्य व प्राचीन एवं ऐतिहासिक टेढ़ा मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्राचीन भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार और वहां से अंबिकेश्वर महादेव मंदिर तक की सड़क को शीघ्र बनाने, टेढ़ा मंदिर की दोनों सड़कों की रिपेयर करने, वहां के पुराने हो चुके भवनों को ठीक करने, शहंशाह अकबर की नहर का सौंदर्यीकरण करने, मंदिर के प्राचीन गुंबद की मुरम्मत करवाने, सैया भवन के पीछे से मंदिर जाने वाले रास्ते का निर्माण करने और शैड बनाने के निर्देश दिए गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here