टुल्लू पंप से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 11:02 PM (IST)

सरकाघाट : उपमंडल की चौरी पंचायत के पूर्व प्रधान और उपप्रधान रहे राजीव शर्मा की सोमवार दोपहर बाद करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजीव शर्मा (45) निवासी बडऱेसा अपने खेतों में काम कर रहा था और इस दौरान खेतों में धान रोपने को लेकर उन्होंने टैंक से टुल्लू पंप लगाया था, जिससे सिंचाई की जा रही थी। इस दौरान उन्होंने टुल्लू पम्प किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया और इसकी तार कम पड़ गई। इसके बाद जब वह टुल्लू पंप से तार जोडऩे लगा तो अचानक करंट लगने से अचेत होकर गिर गया। आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने टुल्लू पम्प के करंट से छुड़ाकर उसे सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजीव शर्मा नंगे पांव था और उसके कपड़े भी बारिश में गीले हुए थे, जिसके चलते वह टुल्लू पम्प के करंट में आ गया और मौके पर ही करंट लगने से दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. चंद्रपाल सिंह ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News