कांगड़ा: फैक्टरी से एक लाख का सिक्का चोरी, वारदात काे अंजाम देते CCTV में कैद हुए 2 युवक

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 06:48 PM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस स्थित दीपक इंटरनैशनल लिमिटेड फैक्टरी में वीरवार रात को बैटरियों में पड़ने वाला सिक्का चोरी हो गया, जिसकी भनक उद्योग में सुबह सिक्के की गिनती के बाद लगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब उद्योग के स्टोर में सुबह सिक्का चैक किया गया तो सिक्के के 19 पीस कम पाए गए और काफी छानबीन के बाद सिक्का नहीं मिला तो इसकी सूचना स्टोर इंचार्ज ने फैक्टरी मैनेजर को दी। वहीं जब फैक्टरी में सिक्का कम होने का पता चला तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें 2 युवक सिक्का चोरी करते हुए पाए गए, वहीं इसके बाद फैक्टरी कर्मचारियों ने संसारपुर टैरस चौकी में सिक्का चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एसआई संजय शर्मा व टीम ने फैक्टरी का मुआयना किया।

चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि चोरी की शिकायत आई है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फैक्टरी से सिक्के के 19 पीस चोरी हुए हैं और एक पीस लगभग 25 किलोग्राम का होता है। वहीं इस सिक्के की कीमत लगभग 200 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं इस हिसाब से लगभग एक लाख रुपए बनती है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News