संघर्ष समिति की चेतावनी, फोरलेन की पुरानी अलाइनमैंट बहाल नहीं की तो होगा लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 11:31 PM (IST)

संघर्ष समिति ने गलू के जालपा माता मंदिर में दी सरकार को चेतावनी
जोगिंद्रनगर (अमिता):
पठानकोट से मंडी के बीच बनने वाले फोरलेन के चरण-4 घट्टा से नारला की अलाइनमैंट को बदलने के विरोध में रविवार को सैंकड़ों लोगों ने गलू के जालपा माता मंदिर के प्रांगण में एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज करवाया। संघर्ष समिति ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया कि पुरानी अलाइनमैंट को बहाल नहीं किया गया तो लोकसभा चुनावों का बहिष्कार भी किया जा सकता है। संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि समिति 12 मई को पुन: हजारों लोगों के समर्थन के साथ यहां एकत्रित होगी तथा आगे की रणनिति पर विचार किया जाएगा।संघर्ष समिति के वक्ताओं बृज गोपाल अवस्थी, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, पधर से सोवर दत्त, पस्सल चौंतड़ा के प्रधान विशाल राठौर, गुम्मा की प्रधान रूमा देवी, उपप्रधान ज्ञान चंद, चौतड़ा के युवा नेता विनोद जसवाल व गुम्मा के वयोवृद्ध गायत्री दत्त शर्मा ने कहा कि वे सरकार से केवल इतनी मांग कर रहे हैं कि जब वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी अलाइनमैंट को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी, तब नई अलाइनमैंट की क्या आवश्यकता आ पड़ी।

केंद्रीय मंत्री को भी बताई समस्या लेकिन नहीं हुई सुनवाई
बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि वे अपनी इस मांग को लेकर सांसद प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिल चुके हैं और दिल्ली में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में जाकर अपनी इस मांग तथा होने वाली पीड़ा से उन्हें अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी इस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News