Mandi: चोरों ने 6 माह बाद फिर दिया वारदात को अंजाम, विद्युत विभाग को बड़ा नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 05:11 PM (IST)

संधोल (संजीव): संधोल विद्युत उपमंडल के बल्याली गांव के समीप मसोत खड्ड से चोर 630 केवी का दूसरा ट्रांसफार्मर भी चोरी कर ले गए हैं। करीब 6 महीने पहले संधोल विद्युत उपमंडल के बल्याली गांव के समीप मसोत खड्ड से 630 केवी का बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर चोरी हुआ था और इस संदर्भ में विभाग ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब दूसरा ट्रांसफार्मर भी चोरी हो जाने के बाद पुलिस व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

बता दें कि करीब 6 महीने पहले ही यहां 630 केवी के करीब 20 लाख की कीमत के 2 नए ट्रांसफार्मर लगाए थे। चोरी में अहम बात यह थी कि ट्रांसफार्मर की कैबिनेट तो वहीं थी लेकिन अंदर का सारा सामान गायब था और इसका खुलासा तब हुआ था जब एक महीने पहले विभाग के ही उच्चाधिकारी इसके निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उक्त ट्रांसफार्मर के समीप इसका सामान पड़ा हुआ मिला। विभाग के किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को कोई भनक नहीं है कि चोरों ने इसे कब चुराया है।

जल शक्ति विभाग के पम्प, मोटर और पाइप भी चोरी कर चुके हैं चोर
संधोल में चोरी की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी जल शक्ति विभाग के उपमंडल संधोल के पंप हाऊस उहलु बेरी से लाखों रुपए का एक पम्प चोरी हो गया जिसकी विभाग ने कोई सुध नहीं ली और प्राथमिकी तक दर्ज करवानी वाजिब नहीं समझी। इसी तरह करोड़ों खर्च कर बनाई गई विभिन्न स्कीमों को डैमेज में डाल कर वहां से पम्प, मोटर और पाइपों को काट-काट कर गायब कर दिया जा रहा है और ये सारा खेल विभाग के नाक तले चल रहा है।

एसएचओ धर्मपुर तिलक राज का कहना है कि पुलिस चोरी वाली जगह का डंप एंड डाटा धर्मशाला स्थित लैब में भेजा था जिसका आकलन और तहकीकात पुलिस कर रही है और साथ में व्हीकल जो वहां किसी के सीसीटीवी में आया है उसकी भी जांच कर रही है, जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News