देश में 12 दवाओं के सैंपल फेल, SDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 09:23 AM (IST)

सोलन : प्रदेश में 12 जीवन रक्षक दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। राष्ट्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। इस महीने भी एक दर्जन दवाओं के सैंपल फेल होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं देश में 43 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें इतनी बड़ी संख्या में हिमाचल की दवाएं होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए, उनमें एंटी बायोटिक, गैस, पेट दर्द, दांत व विटामिन की दवाएं शामिल हैं। सबसे अधिक दवाएं प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के सैंपल फेल हुए हैं। हालांकि ड्रग विभाग द्वारा ऐसे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन दवाओं के सैंपल फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News