मां काली की पूजा-अर्चना के साथ अर्की का सायरोत्सव शुरू

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 10:00 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): काली माता के पूजन के साथ शनिवार को उपमंडल का राज्य स्तरीय सायर मेला शुरू हो गया। मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल ने काली माता के मन्दिर में पूजा-अर्चना कर मेले का आगाज किया। इसके बाद राजीव सहजल ने झोटे का पूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मेला प्राचीनतम मेलों में से एक है। देवभूमि की विशिष्ट परम्पराओं के निर्वहन के लिए ही मेलों, त्यौहारों और उत्सवों का आयोजन आरम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने सायर मेले को जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय का दर्जा देकर क्षेत्र के लोगों को सौगात दी है। मेले के राज्य स्तरीय होने से क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन बढ़ने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 31 हजार देने की घोषणा की।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविन्द शर्मा, एडीसी जफर इकबाल, एसडीएम केशव राम कोली, मंडल अध्यक्ष डीके उपाध्याय, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, अमर सिंह ठाकुर व हीरा कौशल, जेएन शर्मा, ओपी गांधी, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, धर्मपाल शर्मा व भारती वर्मा, बालक राम शर्मा, यशपाल कश्यप, राकेश ठाकुर, जय देव शर्मा, संतराम ठाकुर, दलीप पाल, कृष्ण चंद शर्मा, रमेश ठाकुर व संतराम भारद्वाज व परमिन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News