Hamirpur: मां ने बेटे को खिड़की से लघुशंका करने से रोका तो ईंट से किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 10:38 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर के भोरंज के तहत कड़ोहता में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक 19 साल के युवक ने अपनी मां के सिर ईंट से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। बता दें कि महिला ने जब सुबह अपने बेटे को पहली मंजिल की खिड़की से लघुशंका करने से रोका तो बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर ईंट से वार कर दिया।

पीड़ित महिला का भोरंज अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। कश्मीरी देवी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। उधर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि कड़ोहता में एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी मां के सिर पर ईंट मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News