Kangra: धर्मशाला में IPL मैचों को लेकर भगवान इंद्रुनाग मंदिर में HPCA ने की विशेष पूजा
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 03:13 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मई माह में प्रस्तावित आईपीएल के 3 मैचों के सफल आयोजन के लिए रविवार को खनियारा स्थित भगवान इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने यज्ञ में भाग लिया और पूर्णाहुति डाली। इसके बाद भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें सैंकड़ों ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
वर्ष 2005 में पहली बार एचपीसीए उस समय भगवान इंद्रुनाग के दरबार पहुंची थी, जब पाकिस्तान और बोर्ड एकादश के बीच मैच प्रस्तावित था। गुर खेल में बताए गए मार्ग अनुसार एचपीसीए ने पूजा की और मैच की सफलता के बाद जब भी कोई मैच धर्मशाला को मिलता है, तो एचपीसीए विशेष पूजा करने पहुंचती है। अब मई माह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट, 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जबकि 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आइपीएल के मैच खेले जाने हैं।