नोटबंदी पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की सचिन पायलट ने

Friday, Nov 03, 2017 - 11:06 AM (IST)

शिमला : पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने आज केंद्र सरकार से नोटबंदी पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।  यहां नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने आये कांग्रेस नेता ने मीडिया से बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए प्रेम कुमार धूमल के नाम की घोषणा इसलिए की कि प्रचार अभियान के दौरान उसे अपनी हार दिख रही थी।   श्री पायलट ने कहा कि बैन किये गये 99़ 5 फीसदी नोट भारतीय रिजर्व बैंक में पहुंच चुके हैं और नोटबंदी से कोई लाभ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ़ मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार को जो चेतावनी दी थी कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो फीसदी की गिरावट होगी, उसकी अब पुष्टि हो चुकी है।

अब तक नोटबंदी की नीति पर स्पष्ट नहीं बोला
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी से कई छोटे और मध्यम उद्योग बंद हो गये लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द इस बारे में नहीं कहा। उन्होंने सवाल किया कि श्री मोदी हिमाचल की चुनावी रैलियों में नोटबंदी पर क्यों नहीं बोल रहे। श्री पायलट ने कहा कि एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी ने अब तक नोटबंदी की नीति पर स्पष्ट नहीं बोला है इसलिए अब उन्हें श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि पार्टी मुख्य रूप से गुजरात पर फोकस कर रही है चूंकि वहां वह लंबे अर्से से सत्ता से बाहर है। उन्होनें कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में भी प्रचार करेंगे। श्री पायलट ने दावा किया कि हिमाचल और गुजरात में इस बार कोई मोदी लहर नहीं चल रही और भाजपा लोगों का ध्यान गंभीर मुद्दों से हटाना चाहती है। 

Punjab Kesari

Related News

Himachal: सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज परीक्षा की आंसर-की जारी, 16 तक मांगी आपत्तियां

Kangra: फर्जी कृषक प्रमाण पत्र रद्द कर भूमि की म्यूटेशन रोकी, पटवारी को जारी होगा कारण बताओ नोटिस

Una: गेट पर पत्र छोड़कर मांगी 6 लाख रुपए फिरौती, रकम न देने पर परिवार को मारने की दी धमकी

Shimla: 20 सितम्बर को सचिवालय कूच करेंगे बेरोजगार युवक, CM को सौंपेंगे 8 सूत्रीय मांग पत्र

Mandi: 15 से पहले पूरी करे सरकार हमारी मांगें, नहीं तो उतरेंगे सड़कों पर, पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई मांग

Shimla: वैंडिंग जोन आंबटित करने से पहले नगर निगम लेगा शपथ पत्र, गलत देने पर लाइसैंस होगा रद्द्

सीएम सुक्खू की फ्रूट स्कीम राहुल गांधी को आई पसंद, भेजा सराहना पत्र

शिमला के बाद मंडी में कांग्रेस का तानाशाहीपूर्ण रवैया जारी : अनुराग

Himachal Weather: दो दिन येलो अलर्ट, 17 सितंबर तक बारिश का दौर जारी

Shimla: सेब सीजन जारी, लेकिन नहीं सुधरी रांगले-मीरू सम्पर्क मार्ग की हालत