Himachal: सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज परीक्षा की आंसर-की जारी, 16 तक मांगी आपत्तियां
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 04:19 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट की परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने आंसर-की को लेकर आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं। ऑनलाइन आपत्तियां 16 सितम्बर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए प्रति प्रश्न फीस जमा करवाने के साथ ही आपत्ति के संबंध में दस्तावेज भी साथ लगाने होंगे। इसके अलावा इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर आंसर-की के साथ उपलब्ध करवा दी है। हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज की परीक्षा बीते 8 सितम्बर को प्रदेश भर में बने 209 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में करीब 31 हजार उम्मीदवार बैठे थे।
एमडी/एमएस आयुर्वेद अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरना शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमडी/एमएस आयुर्वेद अंतिम वर्ष (बैच-2020) के विद्यार्थियों की वार्षिक/अनुपूरक परीक्षाएं अक्तूबर माह में शुरू करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 26 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। इस संबंध मेें विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है।
बीएएमएस की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए भी फॉर्म भरना शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम प्रोफैशनल/बीएएमएस तृतीय व चतुर्थ वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए भी फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 24 सितम्बर तक परीक्षा फॉर्म जमा करवा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क वसूला जाएगा। परीक्षाएं अक्तूबर में शुरू होंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here