सीएम सुक्खू की फ्रूट स्कीम राहुल गांधी को आई पसंद, भेजा सराहना पत्र

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 03:24 PM (IST)

हिमाचल डेस्क ।  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की प्रशंसा की है। उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस योजना के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करते हुए एक पत्र भेजा। राहुल गांधी ने पत्र में कहा कि इस प्रकार की योजनाएं देश के भविष्य को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्होंने इसके लिए हिमाचल सरकार की सराहना की है।

योजना का विस्तार:

मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की सफलता को देखते हुए, हिमाचल सरकार अब इस योजना का विस्तार करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस विस्तार के लिए एक विशेष प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को भी शामिल किया जाएगा। योजना के विस्तार के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, और तीन साल तक के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।

बाल पौष्टिक आहार योजना क्या है:

करीब तीन महीने पहले हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की शुरुआत की गई थी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने पिछले बजट में की थी। इस योजना के तहत राज्य की सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के दौरान लाखों बच्चों को सप्ताह में एक दिन अंडा या फल देने का प्रावधान है। इन फलों में सेब या केला दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के पौषण में सुधार करना और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाना है।

आगे की योजना:

हिमाचल सरकार अब इस योजना के विस्तार के लिए भी तैयार हो रही है, जिससे कि इसका लाभ और अधिक लोगों तक पहुँच सके। विस्तारित योजना में गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाएंगे, जिससे कि न केवल बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके, बल्कि माताओं की सेहत का भी ध्यान रखा जा सके।

इस तरह की योजनाओं से स्पष्ट है कि हिमाचल प्रदेश सरकार बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और उनके समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News