ब्यास नदी के किनारे पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं (video)
punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 02:04 PM (IST)

कुल्लू: पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली पहुंचते ही ब्यास नदी की लहरों को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठता है। अब इस रोमांच को बेहतरीन बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुल्लू यूनुस पहल करने जा रहे हैं। कुल्लू-मनाली एनएच किनारे स्थित ब्यास नदी के किनारों को साबरमती की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। जिसके चलते नदी किनारों में पर्यटक प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे। इतना ही नहीं पर्यटकों के लिए ब्यास नदी के शांत वाले स्थानों में पार्क समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। कुल्लू-मनाली की तरफ आने वाले पर्यटक सड़क के किनारे बह रही ब्यास को नजदीक देखकर हर कहीं नदी में उतर जाते हैं। जिससे अमूमन हादसे पेश आते हैं।
यहां होते है कई हादसे
इन हादसों को रोकने के लिए ही यह योजना कुल्लू डीसी यूनुस खान धरातल पर उतारना चाहते हैं। दरअसल एनएच किनारे कई ऐसी जगहें हैं, जहां ब्यास नदी सड़क के पास है और कई जगहों में पर्यटक आसानी से भी नदी में उतर सकते हैं। सुरक्षा समेत अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए ऐसी जगहों में सुविधाएं जुटाते हुए ब्यास नदी किनारे फेसिंग के साथ पार्क बनाए जाएंगे। फेसिंग इस तरह से करवाने की योजना है कि पर्यटकों के लिए ब्यास का मनोरम नजारा खराब न हो और सुरक्षा भी बनी रहे। डीसी यूनुस खान ने कहा कि नदी किनारे सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे।