यहां जंग खा रहे लाखों के डस्टबिन, लेकिन नप सौ रहा कुम्भकर्णी की नींद

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 01:46 PM (IST)

चंबा( मोहम्मद आशिक) : वादों और दावों की सियासत से हिमाचल की जनता का मन भर गया हैं, क्या सरकार की तूफानी घोषणाएं अब धीरे धीरे दम तोड़ने लगी हैं, ये हम इसलिए कह रहे हैं चम्बा जिला मुख्यालय पर स्थित नप के डस्टबिन खुले आसमान के नीचे जांग खाने को मजबूर हैं। कहते हैं सरकारी संपति आपकी अपनी हैं, लेकिन साहब यहां कहां अपनी है जिनकी जिमेवारी हैं उनको इसकी परवाह तक नहीं हैं ,लाखों रुपए से खरीदी गई लोहे की डस्टबिन सहित एक गाड़ी जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। मुख्यालय से एक किलोंमीटर दूर बारगाह के पास डस्टबिन एवं एक गाड़ी जंग खा रही हैं ,हरानी इस बात को लेकर होती हैं कि कैसे सरकारी पैसे की नप चम्बा को परवाह तक नहीं हैं।

हालांकि चम्बा नप के अधीन 9 वार्ड आते हैं जहां स्थापित डस्टबिनों की हालात पहले से काफी खस्ता हो चुकी हैं। कई जगह डस्टबिन जंग खा रहे हैं तो कहीं टूटे फूटे पड़ें हैं और इसी से नप चम्बा अपना काम सरका रहा हैं। जिस कारण आए दिन कूड़ा सड़कोंं पर बिखर जाता हैं। इससे साफ जाहिर होता हैं कि नप को चम्बा के लोगों की सेहत का कितना ख्याल हैं इन डस्टबिनों के ढक्कन तक नहीं हैं। जिससे बीमारियों का भी खतरा पैदा हो जाता हैं । लेकिन इस तरह के ढीले रवैया से कहीं ना कहीं नप और सरकार के प्रति सवाल खड़े होना लाजमी हैं।,।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News