अवैध खनन पर वसूला 9400 रुपए जुर्माना
punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 10:45 AM (IST)

हरिपुर (गगन) : अवैध खनन के मामले में संलिप्त 2 ट्रैक्टरों के माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर चालकों से 9400 की जुर्माना राशि वसूल की है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई खड्डों के निरीक्षण के दौरान की है जहां पर उक्त ट्रैक्टर खनन सामग्री को लेकर जा रहे थे जिन्हें पकड़ा गया है तथा उनके ऊपर माइनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है।