विदेशी मुद्रा के नाम पर 210 करोड़ की ठगी मामले का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 06:31 PM (IST)

क्यूएक्स नामक कंपनी बनाकर 5 राज्यों में दिया ठगी को अंजाम
मंडी (रजनीश):
हिमाचल प्रदेश में अभी क्रिप्टो करंसी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और ठगी के मामले का भंडाफोड़ मंडी पुलिस ने किया है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश सहित गोवा, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में विदेशी मुद्रा (फाॅरेक्स ट्रेडिंग) के नाम पर सैंकड़ों लोगों से 210 करोड़ की ठगी हुई है। इस कंपनी ने एक कार्यालय मंडी के आसपास और दूसरा नेरचौक के नागचला में खोला था। वीरवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि कंपनी का मुख्यालय जीरकपुर में सूद एंड सूद नाम से चलाया जा रहा था जिन्हें सीज कर लिया है।

एक आरोपी दिल्ली तो दूसरा अंबाला से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी चंद्रमोहन को दिल्ली और दिनेश चोपड़ा को अंबाला से गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के करीब 20 खातों को सीज कर 30 लाख रुपए जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के खातों की जब जांच की गई तो ठगी की कुल राशि 210 करोड़ रुपए बनी। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने बिना पंजीकरण के कंपनी खोली थी और पैसों के लेने-देन के लिए कंपनी के पास आरबीआई और सेबी का कोई लाइसैंस नहीं था। पुलिस से बचने के लिए चंद्रमोहन दुबई भाग रहा था जिसे दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति की जांच करेगी और इसे सीज भी किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पैसा मंडी जिले के लोगों का
अहम बात यह है इस फारेक्स ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा पैसा मंडी जिले के लोगों का है। अब पुलिस ने इस चेन को बनाने वाले और 6 एजैंट की धरपकड़ तेज कर दी है। आरोपी मल्टी लेवल मार्कीटिंग नैटवर्क के नाम से लोगों के रुपए लेकर धोखाधड़ी करते थे। 

2 साल पहले शुरू किया था ठगी का काम शुरू
लोगों से कंपनी के एंजैट पहली बार 40 से 45 हजार रुपए का निवेश करवाते थे और उस पर 5 प्रतिशत रिटर्न देने की बात कही जाती थी। 2 साल पहले कंपनी बनाकर हिमाचल, गोवा, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करना शुरू किया था। इसके बाद बाइक, फ्लैट, विदेश दौरे का लालच दिया जाने लगा। 2 साल बाद 5 प्रतिशत पैसा लोगों को आना बंद हुआ तो थाना बल्ह में मामला दर्ज हुआ था। मंडी जिले के 100 से अधिक लोग इस नैटवर्क से जुड़े थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News