Mandi: पंडोह से बगलामुखी मंदिर तक 4 मिनट में पहुंच रहे भक्त, रोपवे का सफर बना आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 05:47 PM (IST)

पंडोह (विशाल): पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ से माता बगलामुखी मंदिर के लिए बना रोपवे इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 3 दिसम्बर को इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था और इसके बाद से ही रोज बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग रोपवे के सफर का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इससे पहले माता बगलामुखी मंदिर जाने के लिए सड़क मार्ग से 14 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था लेकिन अब 800 मीटर की दूरी रोपवे से मात्र 4 मिनट में पूरी हो रही है।
PunjabKesari

लोगों की जुबानी रोपवे के सफर की कहानी
मंडी निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग अश्वनी धवन ने बताया कि रोपवे बनने के बाद ही वह पहली बार माता के दरबार में आए हैं, क्योंकि अब यहां पहुंचना बेहद आसान हो गया है। मंडी के रहने वाले उपेंद्र वैद्य और सरकाघाट के मनोज ठाकुर ने इसे सरकार की एक अच्छी पहल बताया और ऐसे रोपवे दूसरे धार्मिक और पयर्टन स्थलों पर भी बनाने का सुझाव दिया। मंडी की मोनू और सपना ठाकुर ने बताया कि पंडोह डैम के जलाशय के ऊपर से एक रोमांचक सफर का अपना अलग ही मजा है। रोपवे पर सफर के दौरान हैलीकाॅप्टर में सफर करने जैसा महसूस होता है।

रोजाना 250 से अधिक लोग कर रहे रोपवे से सफर 
रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवैल्पमैंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड के रैजीडैंट मैनेजर कुश वैद्य ने बताया कि यह रोपवे सुबह 9 बजे से शुरू हो जाता है और शाम 7 बजे तक सेवाएं जारी रहती हैं। रोजाना 250 या इससे अधिक लोग इस रोपवे से सफर कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News