सावधान! रोहतांग दर्रे पर सफर करें जरा बचकर

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 12:45 AM (IST)

मनाली: 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में हल्की बर्फबारी ने वाहन चालकों को भारी आफत में डाल दिया है। रोहतांग दर्रे में मात्र 3 इंच ही बर्फबारी हुई है लेकिन सड़क पर जमी बर्फ  के ठोस होने से वहां से गुजर रहे वाहन चालकों की चुनौतियां बढ़ गई हैं। हालांकि रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही जारी है लेकिन जोखिम बढ़ गया है। कुंजुम दर्रे में भी 4 इंच बर्फबारी हुई है जिससे मनाली-काजा मार्ग वाहनों के लिए अब लंबे समय के लिए बंद हो गया है। मनाली के टैक्सी चालक रोशन और गोपाल ने बताया कि रोहतांग दर्रे में हालांकि बर्फ  नाममात्र है लेकिन कई जगह यह बर्फ माइनस तापमान के चलते जमकर ठोस हो गई है। धूप लगने पर ही वे लोग सफर कर पा रहे हैं। कम बर्फबारी से आफत अधिक है।

बारालाचा दर्रे में आधा फुट ताजा हिमपात
बारालाचा दर्रे में भी आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पहले से ही बंद कर दी गई है। रोहतांग दर्रा पार करने वाले राहगीरों की मदद के लिए 15 नवम्बर को कोकसर और मढ़ी में स्थापित की गईं बचाव चौकियां भी 31 दिसम्बर तक ही अपनी सेवाएं देंगी। हल्की बर्फबारी होने से मनाली-कुल्लू सहित लाहौल के पहाड़ चांदी सा तो चमक गए हैं लेकिन पर्याप्त बर्फबारी न होने से किसान-बागवान व पर्यटन व्यवसायी मायूस हैं। 

सरकार इन बातों पर दे ध्यान
टूरिस्ट सीजन के चलते वाहनों को सोलंग वैली पर सड़क किनारे जहां जगह मिले वहां खड़ा करना पड़ता है। इसका कारण पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था का न होना है, वहीं टूरिस्ट सीजन के चलते इस क्षेत्र में पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी न हो। टूरिस्ट सीजन के चलते कई पर्यटक बस से भी मनाली पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए परिवहन निगम अगर बस सेवा शुरू करे तो काफी हद तक जेब खर्च कम हो सकता है। हालांकि निगम की रूटीन में बसें चलती हैं अगर स्पैशल बसें चलें तो पर्यटकों को काफी सुविधा मिल सकती है।

परिस्थिति देख कर पार करें दर्रा : डी.एस.पी. केलांग
डी.एस.पी. केलांग संजय शर्मा ने बताया कि मौसम साफ  होने पर और 11 बजे के बाद ही कोकसर से मनाली की ओर वाहनों को भेजा जा रहा है। उन्होंने राहगीरों से आग्रह किया है कि वे मौसम की परिस्थितियां देखकर ही दर्रा पार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News