सावधान! हिमाचल में इस दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:15 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। सिर्फ शिमला और सोलन जैसे कुछ ही इलाकों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बाकी जगहों पर मौसम सूखा रहा। मौसम विभाग ने दो दिनों, यानी गुरुवार और शुक्रवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन, 5 से 7 जुलाई तक हिमाचल के ज्यादातर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट इस बात का संकेत है कि इन तीन दिनों में कई इलाकों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
राजधानी शिमला में कई दिनों की लगातार बारिश के बाद बुधवार की सुबह धूप खिली, जिससे लोगों को काफी सुकून मिला। दिन में शहर का मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, लेकिन शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मंगलवार रात की बात करें तो शिमला में 25 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 22 मिलीमीटर, धर्मशाला में 15 मिलीमीटर, सोलन में 27 मिलीमीटर, मंडी में 36 मिलीमीटर, बिलासपुर में 10 मिलीमीटर और कसौली में सबसे ज्यादा 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इन आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार रात कई इलाकों में अच्छी-खासी बारिश हुई थी।
जल शक्ति विभाग को भारी नुकसान: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आपदाओं के कारण जल शक्ति विभाग को भारी नुकसान हुआ है। अब तक विभाग की कुल 3,698 परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें से 2,786 जलापूर्ति परियोजनाएं, 733 सिंचाई परियोजनाएं और 41 सीवरेज परियोजनाएं शामिल हैं। यह एक बहुत बड़ी संख्या है, जो राज्य के जल बुनियादी ढांचे पर पड़े गंभीर प्रभाव को दर्शाती है।
विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस क्षति का कुल आकलन लगभग 240 करोड़ रुपये है, जो कि एक बड़ी आर्थिक क्षति है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जल शक्ति विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने युद्धस्तर पर बहाली का कार्य शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द प्रभावित सेवाओं को सामान्य किया जा सके।