1 जून से खुलेगा Rohtang Top, Online परमिट की Booking शुरू

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 03:23 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर) : विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे के लिए रोहतांग वैवसाइड के द्वारा ऑनलाईन बुकिंग परमिट शुरू कर दिए है और रोहतांग जाने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने 1 जून से अधिकारिक तौर पर खोलने अधिसूचना जारी कर दी है। जिससे रोहतांग दर्रे पर पर्यटकों की सुविधा के लिए खाने पीने के साथ पार्किंग,शौचालय व डस्टबिन की उचित सुविधा कर दी है। जिससे रोहतांग दर्रे पर 15 से 20 फीट व कई जगह पर 30 फीट बर्फबारी के बीच पर्यटक रोहतांग दर्रे पर बर्फ के बीच एडवेंचरगतिविधियों का आंनद ले सकेंगे। जिससे रोहतांग के लिए 1200 वाहनो में 800पेट्रोल व 400 डीजल वाहनों को भेजने की अनुमति दी है और इसके इलावा 100 वाहनों को स्पेशल परमिट पर रोहतांग भेजा जाएगा।जिसमें से रोहतांग के लिए 13 वाहन हर रोज जाएंगे।
PunjabKesari

उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि रोहतांग पर्यटकों के लिए 1 जून से अधिकारिक तौर पर खोला जाएगा। जिसके लिए रोहतांग वेबसाइट पर आज से ऑनलाइन परमिट बुकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर जाने के लिए पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में कुल्लू मनाली पहुंचते है। उन्होंने कहा कि बीआरओ व एसडीएम मनाली की ज्वाइंट इंस्पेक्शन के बाद पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी तरह की सुविधाएं की गई है।उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में पर्यटकों को स्वागत, रोहतांग दर्रे में मौसम कभी भी खराब हो सकता है जिससे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखों और रोहतांग दर्रे पर कोई भी किसी प्रकार का कचरा ना फैलाए और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यटक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें और ओवर टेक न करें। उन्होंने कहा कि एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News