Shimla: भवन निर्माण कार्य में लगी JCB के खाई में गिरने से ऑप्रेटर की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 08:40 PM (IST)
रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई के तहत चमैन में अग्निशमन भवन निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस थाना कोटखाई में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार सुनील राज्टा, निवासी रजटाड़ी, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के बयान पर दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि चमैन में फायर ब्रिगेड भवन के निर्माण कार्य के लिए उन्होंने विपिन कुमार की जेसीबी (नंबर एचपी 52सी-2848) किराए पर ली थी, जिसे चालक खूब राम पुत्र चुनी लाल निवासी गांव चेली कोटला, डाकघर गल्लू, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी चला रहा था।
5 जनवरी की रात करीब 11 बजे खूब राम ने उन्हें फोन कर चमैन बाजार में ठहरने में असहजता जताते हुए कलबोग आने की इच्छा जताई थी। जिस पर उन्होंने उसे रात में यात्रा न करने और सुबह आने की सलाह दी थी। इसके बाद वह सो गए। आज मंगलवार सुबह उन्होंने अपने फोन पर खूब राम की एक मिस्ड कॉल आई देखी। इसी बीच जेसीबी मालिक विपिन कुमार का फोन आया कि चालक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। खोजबीन के दौरान कलबोग सैकेंड कैंची के नीचे जेसीबी और चालक खूब राम को पाया गया। जेसीबी गहरी ढलान में गिरी हुई थी, जबकि खूब राम मशीन से करीब 10 फुट पीछे मृत अवस्था में मिला। उधर, कोटखाई पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

