बद्दी में लुटेरों के हौसले बुलंद, एटीएम काट कर उड़ाए 16 लाख
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 12:28 AM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): बीबीएन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 5000 कैमरों से लैस बीबीएन में अवैध खनन व गोलीकांड जैसी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। अब बद्दी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन पर दावत बाईपास के सामने लुटेरों ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को गैस कट्टर से काटकर करीबन 16 लाख का कैश चोरी कर लिया है। लुटेरे एटीएम मशीन को काटने के बाद कैश ट्रे लेकर गायब हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 2 बजे हुई जब 2 नकाबपोश एटीएम रूम में आकर मशीन से छेड़छाड़ करने लगे और फिर गैस कट्टर से एटीएम को काटना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ ही समय में कैश ट्रे लेकर फरार हो गए।
डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि एटीएम से कैश चोरी का मामला सामने आया है जिसकी छानबीन शुरू कर दी है। घटना करीब 2 बजे हुई है। सीसीटीवी फुटेज में 2 नकाबपोश नजर आ रहे हैं जिनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here