Mandi: नेरचौक में महिला के पर्स से 35 हजार निकाले, लुटेरी महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:14 PM (IST)

नेरचौक: नेरचौक में एक स्थानीय महिला के पर्स से पैसे चोरी करते हुए प्रवासी महिलाओं के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा गया है। ये महिलाएं नंगल की रहने वाली बताई गई हैं। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज कर नहीं करवाई गई है। 

जानकारी के अनुसार वीरवार को पीपली से महिला वनिता नेरचौक के लिए बस में बैठी थी। महिला की गोद में छोटा बच्चा भी था, जिसे नींद आ गई। बस में ग्रामीणों के साथ-साथ कुछ प्रवासी महिलाएं भी चढ़ गईं। बस में भीड़ बहुत होने के कारण 4 व 5 प्रवासी महिलाएं चोरी की ताक में थीं। भीड़ का लाभ उठाकर उक्त महिलाओं ने पीपली निवासी वनिता के पर्स में हाथ डालकर उसमें रखी नकदी निकालने की कोशिश की, जिसकी भनक वनिता को लग गई। पर्स में झटका महसूस होने पर महिला ने जल्द से प्रवासी महिला का हाथ पकड़ लिया। उसके बाद उसे बस से नीचे उतारा। जिस महिला ने नकदी निकाली थी, वह नकदी वापस कर कहने लगी कि यह लो अपने पैसे और शोर न करो। इस पर वनिता ने अपने पैसे लिए और उन महिलाओं की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

वनिता देवी ने बताया कि उसकी बहू बीमार है और पिछले 12 दिनों से मेडिकल काॅलेज में दाखिल है। उपचार और अन्य खर्च हेतु 35 हजार रुपए ले जा रही थी, लेकिन ये महिलाएं कहां से बस में चढ़ीं, मुझे नहीं मालूम। जब मुझे पर्स में खिंचाव महसूस हुआ तो देखा कि एक महिला मेरे पर्स से हाथ निकाल रही थी।

चोरी की घटना में शिकायतकर्त्ता द्वारा शिकायत न करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई से हाथ पीछे खींचने पर लोगों में चर्चा है कि इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त महिलाओं को पुलिस द्वारा इस तरह छोड़ा जाना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, जबकि महिलाओं ने वायरल वीडियो में यह बात स्वीकारी है और शिकायतकर्त्ता द्वारा वायरल वीडियो में पूरी घटनाक्रम को क्रमबद्ध ढंग से सुनाया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा आरोपी महिलाओं पर कार्रवाई न करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News