Mandi: 32 वर्षीय महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम, पति और सास-ससुर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:30 PM (IST)

पंडोह (विशाल): सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावला गांव की 32 वर्षीय बनीता देवी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान के आधार पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मृतक महिला के 2 बच्चे भी हैं। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता तेज राम ने उनकी बेटी को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पिता तेज राम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 14 वर्ष पहले नरेश कुमार से हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति और सास-ससुर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लग गए। इनके आरोप हैं कि उनकी प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (3) (5) के तहत मामला दर्ज कर पति और सास-ससुर का गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना की टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News