Chamba: भारी बारिश से सड़क का 100 मीटर हिस्सा धंसा, चुवाड़ी-लाहड़ू मार्ग पर आवाजाही ठप्प
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:03 PM (IST)

चुवाड़ी (पंकज): भारी बारिश के कारण चुवाड़ी-लाहड़ू मार्ग पर स्थित कालीघार नामक स्थान पर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां करीब 100 मीटर सड़क धंस गई है। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है। एचआरटीसी ने यहां लोगों की सुविधा के लिए दोनों तरफ स्पैशल बस का इंतजाम किया गया है। बरामला गांव के पास नई वैकल्पिक सड़क का कार्य लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। अगर मौसम ठीक रहा और सड़क बनाने का कार्य चलता रहा तो आने वाले 2 दिनों में सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा।
एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने बताया कि एक बस चुवाड़ी से कालीघार व दूसरी बस लाहड़ू से कालीघार तक चलाई जा रही है, जिसकी समयसारिणी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चुवाड़ी से कालीघार एवं कालीघार से चुवाड़ी 15 मिनट तथा बीच में आधे घंटे के अंतराल से चलेगी। इसी तरह दूसरी बस लाहड़ू से कालीघार एवं कालीघार से लाहड़ू भी इसी समयसारिणी से चलेगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला लोगों की परेशानी को देखते हुए लिया गया है। इसके अलावा उस क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण कार्य मंगलवार से आरम्भ भी हो गया है। गौरतलब है कि इस हिस्से में पूरी सड़क ही जमींदोज हो गई थी जिस वजह से यहां पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।