बढ़ते तेल के दाम बेरोजगार को कर्जदार कर देंगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 11:07 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : कांगड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र के भार ढोने वाले वाहन चालक व मालिकों को बेरोजगार होने का डर सता रहा है। लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के कारण उनका कामकाज भी प्रभावित हो गया है। तेल की बढ़ती कीमतों ने न केवल उनके कामकाज को रोक दिया है, अपितु उन्हें आर्थिक तंगी की ओर धकेल दिया है। राजीव कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी घुरकड़ी, पंकज कुमार पुत्र तिलक राज निवासी मटौर, अश्वनी कुमार पुत्र स्वरूप चंद निवासी बडवार, सपन पुत्र बदलेव राज निवासी कोहाला, जोगिंद्र ङ्क्षसह निवासी घुरकड़ी, केवल सिह निवासी कोहाला व सुमीत कुमार निवासी मटौर का कहना है कि उन्होंने अपनी आजीविका कमाने के लिए माल ढोने वाले वाहन बैंकों से कर्ज लेकर लिए हैं।

उनका कहना है कि पहले तो जैसे कैसे हमारा काम चल रहा था परंतु अब ग्राहक किराए में बढ़ोतरी करने को तैयार नहीं हैं, जिस कारण वह माल ले जाने मे असमर्थ हैं। उनका कहना कि बीमा कम्पनी ने भी अपने रेट बढ़ा दिए हैं, जिसके कारण अब बीमा पर 25-30 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब उनके वाहन बैंकों वाले जब्त कर लेंगे। वाहन मालिकों का कहना है कि इन वाहनों से पहले वह बैंक की किश्त व अपने घर का खर्चा चलाते थे जोकि अब संभव नहीं है। पहले 20-25 दिन हर माह मे काम मिल जाता था जोकि अब कम होकर 7-8 दिन रह गया है। उन्होंने मांग की है कि जो डीजल के रेट पिछले कुछ समय में लगभग 20 रुपए बढ़े हैं उसे वापिस लिया जाए व टैक्सों को कम किया जाए, ताकि वह बेरोजगार व बैंकों के कर्जदार होने से बच सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News