Mandi: सोमवार से शुरू होगी रिवालसर झील परिसर की पैमाइश

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 09:09 PM (IST)

रिवालसर: प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना के तहत राजस्व विभाग ने रिवालसर वैटलैंड झील परिसर क्षेत्र तथा सरकीधार स्थित 7 सरोवरों की पैमाइश को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। विभाग ने निशानदेही को लेकर 4 पटवारी और 2 कानूनगो की ड्यूटी लगाई है जो आज 24 फरवरी से उक्त कार्रवाई शुरू कर देंगे।

सबसे पहले करीब 56 बीघा भूमि से भी अधिक परिसर क्षेत्र में फैली रिवालसर झील की निशानदेही होगी तथा इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द माननीय उच्च न्यायालय को पेश की जाएगी। पैमाइश के दौरान अगर झील परिसर क्षेत्र में कोई अतिक्रमण या कब्जा पाया जाता है तो विभाग उसे हटाने की प्रक्रिया भी साथ-साथ शुरू करेगा। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि रिवालसर झील वैटलैंड क्षेत्र की पैमाइश जारी है, जिसकी रिपोर्ट उच्च न्यायालय को जल्द प्रेषित कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News