15 फरवरी तक घोषित किए जाएंगे पीजी परीक्षाओं के नतीजे

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 11:06 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अक्टूबर नवंबर में आयोजित की गई पीजी परीक्षाओं के परिणाम 15 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं। इसके बाद कोई विद्यार्थी किसी परीक्षा में दोबारा अपीयर होना चाहेगा तो उसे ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने को दस दिन का समय मिलेगा। इसमें लेट फीस नहीं ली जाएगी। जिन विद्यार्थियों की किसी विषय में री अपीयर है, उन्हें सात फरवरी तक अंतिम तिथि से पहले शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरना होगा। वहीं पीजी और यूजी डिग्री कोर्स की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के लिए सात फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म बिना लेट फीस भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि पीजी के नतीजों में जो विद्यार्थी री-अपीयर होना चाहेंगे, उन्हें बिना लेट फीस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दस दिन का समय दिया जाएगा। अन्य से सात फरवरी के बाद लेट फीस ली जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News