युवा संयोजक, वरिष्ठ और जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कितने हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 10:49 PM (IST)

हमीरपुर: हि.प्र. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा युवा संयोजक (पोस्ट कोड-526), वरिष्ठ स्केल स्टैनोग्राफर (पोस्ट कोड-546) व जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर (पोस्ट कोड-547) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में पोस्ट कोड-526 के तहत अनुबंध आधार पर भरे जा रहे युवा संयोजक के 3 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम में 526000102, 526000131, 526000151, 526000183, 526000246, 526000409,  526000483, 526000571, 526000629 व 526000740 रोल नंबर वाले अभ्यर्थी अगली प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं।

वरिष्ठ स्केल स्टैनोग्राफर  
हिमाचल प्रदेश बागवानी, उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड में वरिष्ठ स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-546 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम में 546000010, 546000013 व 546000024 रोल नंबर वाले अभ्यर्थी अगली प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं।

जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर का लिखित परीक्षा परिणाम
इसी तरह हिमाचल प्रदेश बागवानी, उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड में जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-547 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम में 547000020, 547000022, 547000030, 547000031, 547000033, 547000044, 547000048 व 547000046 रोल नंबर वाले अभ्यर्थी अगली प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News