कोरोना को लेकर हिमाचल में फिर से बंदिशें, जाने नए कोरोना वेरिएंट के लक्षण

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:56 PM (IST)

शिमला (जस्टा): कोरोना को लेकर अब अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। आईजीएमसी और डीडीयू  अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को अब मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। अस्पतालों में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शिमला में शुक्रवार से कोरोना वैक्सीन ड्राइव शुरू की गई है। 28 दिसम्बर तक डीडीयू में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र और आईजीएमसी में लोग वैक्सीन लगा सकते हैं। बता दें कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगा सकते हैं। वैक्सीन की यह डोज फ्री लगेंगी। इसके लिए आधार कार्ड के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। 
डीडीयू के एमएस डा. लोकेन्द्र शर्मा ने कहा कि डीडीयू. प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए तैयार है। डीडीयू अस्पताल में दवाइयों का पूरा स्टॉक है। उन्होंने कहा कि अभी तक डीडीयू में एक भी मामला कोविड पॉजिटिव का नहीं है। अगर कोई मरीज आता है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। नए कोरोना वेरिएंट के लक्षण इसमें पहले की तरह न बुखार आ रहा है और न ही कफ हो रहा है। इसमें मरीज को ज्वाइंट पेन हो रही है। सिर दर्द व गर्दन में दर्द इस तरह के लक्षण देखने में ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछेक मरीजों में पहले जैसे ही लक्षण पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जुकाम, बुखार व गले में खराश जैसे लक्षण आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर टैस्ट करवाएं और अपने आपको आइसोलेट कर लें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News