केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा शोध पात्रता परीक्षा आज

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 10:41 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से 3 अक्तूबर को शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए लगभग 1686 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। सी.यू. की ओर से 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र डिग्री कॉलेज धर्मशाला, क्षेत्रीय केंद्र मोहली, सी.यू. का शाहपुर अस्थाई कैंपस व हाइट शाहपुर शामिल हैं। गणित विषय में 94, कैमिस्ट्री में 115, सोशोलाजी में 42, हिस्ट्री में 97, पॉलिटीकल साइंस में 100, मैनेजमेंट में 162, कम्प्यूटर साइंस में 30, लाइब्रेरी साइंस में 23, अर्थशास्त्र में 58, विजुअल आर्ट्स में 8, डी.डी.यू. में 27, जम्मू कश्मीर स्टडीज में 23, पंजाबी विषय में 7 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जे.सी.डब्लयूध्एन.एम.सी. में 75, प्लांट साइंस में 103, एनिमल साइंस में 91, फिजिक्स में 76, टूरिज्म में 74, एजुकेशन में 57, अंग्रेजी में 115, हिंदी में 138, संस्कृत में 49 तथा सोशल वर्क में 26 आवेदन सी.यू. प्रशासन को मिले हैं। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि 17 सितम्बर ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि थी। करीब 1686 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को शोध पात्रता परीक्षा होगी जबकि परिणाम 10 अक्तूबर को निकाला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News