IIT मंडी और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच MoU साइन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 10:02 PM (IST)

मंडी (रजनीश): शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन पर छत्तीसगढ़ विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति प्रो. एमके वर्मा और आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने साइन किए। आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डाॅ. कुमार संभव पांडे ने बताया कि सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देकर आईआईटी मंडी का लक्ष्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देना है। 

इस समझौता ज्ञापन के तहत आईआईटी मंडी और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई वैज्ञानिक ज्ञान और सूचना के आदान-प्रदान के लिए संस्थानों के बीच संकाय और स्टाफ सदस्यों के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त समझौता ज्ञापन सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा संयुक्त पोस्टडाक्टोरल और पीएचडी कार्यक्रमों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। दोनों संस्थान पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों के अनुसार अपनी अनुसंधान सुविधाओं तक पहुंच भी प्रदान करेंगे। यह एमओयू कार्यशालाएं, सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी संयुक्त गतिविधियों की भी सुविधा प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को दोनों संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का अनुभव मिलेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News