बडग़ांव स्कूल की रेणुका का मॉडल बना प्रेरणा स्रोत, कम लागत में बचाएं फल-सब्जियां खराब होने से

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:22 AM (IST)

बरठीं : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडग़ांव की होनहार छात्रा रेणुका के मॉडल को तीसरे स्थान पर आंका गया है। विद्यालय पहुंचते ही पाठशाला परिवार ने रेणुका का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि रेणुका ने अपने विज्ञान शिक्षक संजीव राठौर की प्रेरणा से एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो फल-सब्जी विक्रेताओं व आम आदमी को बहुत राहत व लाभ पहुंचाने वाला है। कम लागत पर बिना बिजली के ऐसी तकनीक इस मॉडल के माध्यम से बताई गई है, जिससे काफी दिनों तक फल-सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है।

बडग़ांव पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार शर्मा ने इस सुंदर पहल की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे मॉडल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा भी निखरती है और समाज को भी लाभ पहुंचता है। संस्थाओं के सहयोग से देवभूमि को नशामुक्त किया जा सकता है। इस अवसर पर डा. रमेश जसवाल, बलदेव ठाकुर, कमलदेव, सीमा, प्रशांत, सोनिका, मीना, सतीश, अनिल, संजीव राठौर, अनंत राम, पुष्पा, ब्रह्मी तथा अन्य स्टाफ  सदस्य भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News