ढोल-नगाड़ों की धुनों पर हुआ रेणुका जी मेले का आगाज, पहाड़ी से उतरे भगवान परशुराम(Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 04:04 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : मां बेटे के मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आज विधिवत आगाज हो गया। भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मेले का शुभारंभ किया। ढोल-नगाड़ों की धुनों पर माता रेणुका और भगवान परशुराम के जयकारों से समूची रेणुका घाटी गूंज उठी। ददाहु से मुख्य मंदिर तक करीब 2 किलोमीटर लंबी निकाली गई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।
PunjabKesari

गौर हो की दशमी के दिन भगवान परशुराम वायदे के मुताबिक अपनी माता रेणुका से मिलने श्री रेणुका जी पहुंचते है। विधानसभाा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों हुआ देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की बधाइयां दी। अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहते हैं।
PunjabKesari

वही यह एक ऐसा अवसर होता है जब लोगों को एक साथ कई देवी-देवताओं के दर्शन करने का मौका भी मिलता है। 12 नवंबर को मेले का समापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News