सिरमौर के 2 दर्जन से अधिक स्कूलों को रिमाइंडर जारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 11:23 AM (IST)

नाहन: सिरमौर जिला के 2 दर्जन से अधिक स्कूल प्रबंधकों को चौथी बार रिमाइंडर जारी हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला के कुछ स्कूल प्रबंधक कितनी जिम्मेदारी से आदेशों का पालन करते हैं। गौर हो कि उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय की तरफ से जिला के सभी स्कूलों से क्लास व सबजैक्ट वाइज एनरोलमैंट की जानकारी मांगी गई थी। यह जानकारी 11 जून, 2019 को मांगी गई थी। लेकिन 2 दर्जन के करीब वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च पाठशालाओं के स्कूल प्रबंधनों द्वारा उक्त जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। आखिरकार अब शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे प्रबंधकों पर कार्रवाई की बात की गई है जो मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं करवाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News