छात्रवृत्ति के त्रुटिपूर्ण आवेदनों का 17 फरवरी तक होगा पुन: सत्यापन

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 04:10 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड किए गए सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदनों में अगर कोई त्रुटि हो तो उनके पुन: सत्यापन के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस संबंध में जिला हमीरपुर के सभी राजकीय उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं मुख्यध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा ने कहा कि वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति आवेदनों में अगर कोई त्रुटि रह गई है तो इन्हें पूर्ण करके पुन: सत्यापित करना होगा। उपनिदेशक ने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की समस्या आने पर ईमेल आईडी nsphpsml@gmail.com या दूरभाष नंबर 01972-221499 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के मामलों में किसी भी तरह की कोताही के लिए नोडल अधिकारी या स्कूल प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News