Shimla: बंदर की बीमारी से चरम रोग फैलने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 09:42 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर बुशहर में लम्बे समय से बंदरों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में शहर में आने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद रामपुर के कैंथला गैस्ट हाऊस के पास एक बंदर बीमार पड़ा हुआ है। ऐसे में शहरवासियों को बंदर की बीमारी से चरम रोग फैलने की आशंका अधिक बढ़ गई है। इसके अलावा शहर में छोटे-छोटे बच्चों का अकेले पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ऊपरी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के कारण अधिकतर बंदर सतलुज नदी के किनारे पर आ गए हैं।

ऐसे में अधिक बंदर भोजन की तलाश में लोगों के घरों के आसपास दस्तक देने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम से बीमार बंद का उपचार करने की मांग है। हालांकि स्थानीय लोगों ने बंदर के इलाज में आने वाली धनराशि देने के हामी भरी है, लेकिन स्थानीय लोगों को बंदर को पकड़ना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी निशांत शर्मा ने वन विभाग से बंदर को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों को भेजने की मांग की है। वन विभाग रामपुर डीएफओ गुरुहर्ष ने बताया कि शीघ्र मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News